scriptपूर्व केंद्रीय मंत्री के फोटो व नाम वाली दस हजार डायरियां बरामद, आचार संहिता उल्लंघन का केस | Police registered case against Ex Central Minister, Know the reason | Patrika News
कुशीनगर

पूर्व केंद्रीय मंत्री के फोटो व नाम वाली दस हजार डायरियां बरामद, आचार संहिता उल्लंघन का केस

गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़ी सामग्री

कुशीनगरApr 24, 2019 / 02:04 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

case

rpn singh

कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह पर गोरखपुर में आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचार सामग्री बिना किसी अनुमति पत्र के कार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कैंट पुलिस ने आरपीएन सिंह के चित्र व नाम वाली दस हजार डायरी को जब्त किया है। इस बाबत थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर लिया गया है।
लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की देर रात में कैंट क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। कैंट क्षेत्र के पांडेयपुर पेट्रोलपंप के पास पुलिस ने जिस कार की तलाशी ली उसमें बगैर अनुमति के काफी मात्रा में प्रचार सामग्री थी। पुलिस के अनुसार कार में कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के चित्र व नाम वाली करीब दस हजार डायरियां रखी थी। इन प्रचार सामग्रियों को ले जाने या लाने की कोई अनुमति पत्र भी साथ नहीं था। पुलिस ने इन सबको जब्त कर लिया। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 171 एच के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि आरपीएन सिंह कांग्रेस सरकार में 2009 में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए थे। 2009 में लोकसभा चुनाव वह कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से जीते थे। 2014 का संसदीय चुनाव वह हार गए थे। इस बार फिर वह कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

Hindi News/ Kushinagar / पूर्व केंद्रीय मंत्री के फोटो व नाम वाली दस हजार डायरियां बरामद, आचार संहिता उल्लंघन का केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो